भभुआ, अगस्त 4 -- फार्मा, हेल्थ, फूड प्रोसेसिंग, आयुर्वेद एंड हर्बल, कृषि सेक्टर में छात्र कर सकते हैं तैयारी शिक्षा देने को लाइब्रेरी, आईसीटी लैब, प्रयोगशाला, कार्यशाला, अनुभवी शिक्षक की है सुविधा भभुआ, एक प्रतिनिधि। सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविधालय ने जैव पौद्योगिकी में नामांकन शुरू किया है। बीएससी बायो टेक्नोलॉजी विषय में शिक्षा देने के लिए सरकार और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने मान्यता दी है। इसकी जानकारी प्राणी शास्त्र के अध्यक्ष एवं जैव प्रौद्योगिक के समन्वयक डॉ. आनंद प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि वोकेशनल कोर्स में स्नातक करने के पश्चात छात्र विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के लिए तैयार होते हैं। बायोटेक विभाग से स्नातक करने वाले छात्र फार्मा इंडस्ट्री, हेल्थ केयर इंडस्ट्री, फूड प्रोसेसिंग सेक्टर, आयुर्वेद एंड हर्बल मेडिसिन सेक्टर, एग...