भभुआ, मई 24 -- भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में डीबीटी स्टार कॉलेज के अंतर्गत विज्ञान विषय में 23 मई से समर प्रशिक्षण शुरू किया गया है। प्रशिक्षण में विभिन्न प्रायोगिक विषयों से संबंधित प्रयोगों और अनुसंधान के लिए उपयोगी कार्यों पर चर्चा और हैंडस ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए बाहर के विशेषज्ञ भी ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित कर रहे हैं। डीबीटी स्टार कॉलेज के संयोजक डॉ. आनंद प्रकाश एवं सहसंयोजक डॉ. सुमित कुमार राय ने बताया कि समर ट्रेनिंग से बच्चों को प्रायोगिक विषयों में रुचि बढ़ेगी। साथ हीं छुट्टियों के दौरान उनमें एक बेहतर प्रशिक्षण के माध्यम से प्रायोगिक कौशल का विकास और शोध की समझ बढ़ेगी। प्रधानाचार्य ने बताया ...