भभुआ, सितम्बर 15 -- कहा, चुनाव कार्य के लिए पटेल कॉलेज को अधिग्रहित नहीं किया जाए भभुआ, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के दौरान एसभीपी कॉलेज को अधिग्रहित नहीं करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है। छात्रों का कहना है कि जिले में होनेवाले चुनाव के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय को जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित किया जाता है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है। छात्रों का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने के बाद सेमेस्टर वन परीक्षा हो रही है और महाविद्यालय के परीक्षा भवन में प्राक परीक्षा केंद्र संचालित होता है, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी पढ़ाई होती है। इसके बाद बीसीए, बीबीए, एनसीसी, इग्नू आदि के छात्रों की भी पढ़ाई होती है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्रों की पढ़ा...