आदित्यपुर, अगस्त 7 -- चांडिल। सिंहभूम कॉलेज चांडिल में इतिहास एवं अर्थशास्त्र विषय में स्नातकोतर की पढ़ाई चालू करने की मांग को लेकर गुरुवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) ने प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि दूर दराज के गांवों से छात्र सिंहभूम कॉलेज चांडिल में पढ़ने आते है। बहुत छात्र- छात्राएं इतिहास तथा अर्थशास्त्र के विषय में रुचि रखते है। लेकिन, इतिहास और अर्थशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होने से छात्र-छात्राएं स्नातक के बाद स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं कर पाते है तथा अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ने को मजबूर होते है। जिससे छात्रों के भविष्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल में सिंहभूम कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष राजा प्रमाणिक, समीर कुमार महतो, युधिष...