आरा, अगस्त 26 -- आरा। निज प्रतिनिधि सहजानंद ब्रह्मर्षि महाविद्यालय मौलाबाग आरा में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के नए सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया अपनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। पांचवीं बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल पुनीत श्रीवास्तव एवं पीआई प्रशांत, कुलविंदर सिंह, सुखचैन सिंह ने विद्यार्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षण और लिखित परीक्षा के माध्यम से किया। एसबी कॉलेज की सीटीओ डॉ श्वेता गौरव ने एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह युवाओं में अनुशासन, राष्ट्रवाद और नेतृत्व के गुणों को विकसित करने का एक उत्कृष्ट मंच है। उन्होंने कैडेटों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कमांडिंग अफसर कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने एनसीसी के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने क...