आरा, अप्रैल 26 -- आरा। निज प्रतिनिधि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार, बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी, रेड रिबन क्लब और पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में संचालित एसबी कॉलेज के सेहत केंद्र के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता प्राचार्या प्रो पूनम कुमारी ने की और संचालन सेहत केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार रंजन ने किया। बता दें कि 14 अप्रैल को बोले आरा मुहिम में एसबी कॉलेज के विद्यार्थियों की समस्याओं पर खबर प्रकाशित हुई थी। विद्यार्थियों ने सेहत केंद्र हमेशा खोले जाने का सुझाव दिया था। इसके बाद कॉलेज के सेहत केंद्र के नोडल अधिकारी ने हमेशा खोले जाने और लगातार कार्यक्रम की बात कही। नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार रंजन ने कहा कि सेहत केंद्र के माध्यम से जल्द ही स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। साथ ही युवा स्वास्थ्य से संबंध...