आरा, जनवरी 19 -- आरा, निज प्रतिनिधि एमएम महिला कॉलेज, आरा की वनस्पति शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मीना कुमारी ने सोमवार को एसबी कॉलेज, आरा के प्रभारी प्रधानाचार्य पद पर योगदान किया। उन्हें कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर आभा सिंह ने विधिवत योगदान कराया। मालूम हो कि प्रोफेसर मीना कुमारी इससे पूर्व एम.एम. महिला कॉलेज आरा की प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में भी सेवा दे चुकी हैं। अपने पूर्व के कार्यकाल में उन्होंने शैक्षणिक अनुशासन, प्रशासनिक पारदर्शिता और छात्रहित से जुड़े विषयों को प्राथमिकता देते हुए संस्थान की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ किया था। योगदान के बाद प्रो मीना कुमारी ने स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि एसबी कॉलेज की शैक्षणिक परंपरा को और मजबूत करना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्...