रांची, अगस्त 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। अगस्त क्रांति पर स्वदेशी जागरण मंच के तहत सोमवार को सरला बिरला विश्वविद्यालय में स्वदेशी शंखनाद की शुरुआत हुई। वर्तमान परिवेश में स्वदेशी घर-घर तक पहुंचे इसके लिए स्वदेशी सुरक्षा व स्वावलंबन अभियान पत्रिका का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, विशिष्ट अतिथि भाजपा झारखंड प्रदेश के संगठन महामंत्री कर्मवीर, स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय कुमार, विवि के महानिदेशक गोपाल पाठक ने संबोधित किया। छात्र-छात्राओं को श्रीराम और हस्तकला से बना मंदिर प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...