रांची, अप्रैल 8 -- नामकुम, संवाददाता। सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) के आयोजित होने वाली दूसरे दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को कुल 1664 डिग्रीधारकों को प्रमाण पत्र सौंपे जाएंगे। इनमें 43 स्वर्ण पदक विजेता भी शामिल होंगे, जिन्हें बसंत कुमार बिरला स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में पांच विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री भी भी प्रदान की जाएगी। सुबह 11 बजे होने वाले आयोजन में मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे। इसके अलावा पद्मश्री डॉ खादर वली, कुलाधिपति जयश्री मेहता, प्रतिकुलाधिपति विजय कुमार दालान, शासी निकाय के सदस्य अनंत जाटिया और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा भी मौजूद रहेंगे। एसबीयू के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक और कुलपति प्रोफेसर सी. जगनाथन ने मंगलवार को एसबीयू में हुई प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंन...