रांची, अक्टूबर 7 -- नामकुम, संवाददाता। सरला बिरला यूनिवर्सिटी (एसबीयू) और अमेरिका के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के बीच शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक अहम समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर सहमति बनी है। एसबीयू के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक और यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के नेमिरोवस फैमिली डीन प्रो विजय कुमार ने मंगलवार को इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत, दोनों विश्वविद्यालय अब शोध, परामर्श, शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों का आदान-प्रदान करेंगे। यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया अमेरिका के शीर्ष आईवी लीग विश्वविद्यालयों में शामिल है और वैश्विक अकादमिक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है, जहां 190 रिसर्च सेंटर हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसी हस्तियां यहां पठन-पाठन का कार्य कर चुक...