सहारनपुर, जुलाई 19 -- भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित अंडर-14 कछल स्पोर्ट्स ट्रॉफी का शुभारंभ शनिवार को सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लातीफुर्रहमान एवं एकेडमी पदाधिकारियों द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन मैच एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी और इस्लामिया एल्विन के बीच खेला गया, जिसमें पहला मुकाबला क्रिकेट एकेडमी ने जीता। टॉस जीतकर इस्लामिया एल्विन ने गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसबीबीए ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन बनाए। टीम की ओर से साहस ने 48, जबकि अर्णव धीमन और हरीश ने 37-37 रन जोड़े। इस्लामिया की ओर से अबुजर ने 2 विकेट लिए। जवाब में इस्लामिया एल्विन की टीम 11.2 ओवर में केवल 46 रन बनाकर ढेर हो गई। एसबीबीए की ओर से हनुमंत सैनी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि हरीश को 2 विकेट मिले। शानदार प्रदर्शन के...