बिजनौर, सितम्बर 28 -- एसबीडी कॉलेज में प्रबंध समिति की प्रथम साधारण सभा का आयोजन किया गया। शनिवार को समिति की पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रबंधिका रेणु गोयल ने संस्थान के इतिहास और अपने कार्यकाल में किए गए कार्यो पर प्रकाश डाला। बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाने और समाजसेवा हेतू लगभग साढ़े पांच दशक पूर्व महाविद्यालय की स्थापना की गई थी। उन्होंने महाविद्यालय में छात्राओं की लगातार घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रोफेशनल कोर्स, नवीन पाठ्यक्रम शुरु कराने, महाविद्यालय को कोऐड करने और तकनीकि सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया। साधारण सभा में कॉलेज के टीन शेड की मरम्मत कराने, छात्रावास को पुन: संचालित कराने आदि बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। डीएम जसजीत कौर ने शैक्षित स्तर की गुणवत्ता बनाये रखने को निर्देशित क...