मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया, जो छह दिसंबर तक चलेगा। मेले का आयोजन एक्सेल वर्ल्ड इंटरनेशनल लखनऊ के फील्ड ऑफिसर सैयद अली द्वारा किया गया । मेले का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधक राजीव सहाय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य संयोग वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया गुरुवार को सभी विद्यार्थी मोबाइल को अधिक महत्व देने लगे हैं । पढ़ने की प्रवृत्ति लगभग समाप्त हो गई है। विद्यार्थियों में पढ़ने की रुचि को जागृत करने के लिए पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है, यहां पुस्तकों को खरीदने में मूल्य में छूट दी जा रही है। सैयद अली ने बताया कि लगभग 25 से 30 विद्यालयों में पुस्तक मेले का आयोजन कर चुके हैं । विद्यालय के विद्यार्थियों में पुस्तक खरीदने में रुचि देखी गई । इस मेले मे...