मुरादाबाद, मई 13 -- हाथीपुर स्थित एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम आने पर स्कूली बच्चों ने बाजी मारी। कक्षा 10 के रिजल्ट में शिवांगी चावला ने 96.8, प्रज्ञा गुप्ता में 96.8 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, दिविषा सिंह ने 94.8 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय, उंजिला ने 93.8 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कक्षा 12 के रिजल्ट में अनू गुप्ता ने 95.2 प्रतिशत, स्नेहा गुप्ता ने 93.4, तन्वी चौधरी ने 92% अंक पाकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य संयोग वशिष्ठ व प्रबंधक राजीव सहाय ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस बीच स्कूली बच्चों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...