देहरादून, फरवरी 21 -- सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय में शुक्रवार को पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राज्यपाल कुल 944 विद्यार्थियों को डिग्रियाँ प्रदान की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने 77 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक बांटे। जबकि 34 को रजत पदक दिए गए। इस दौरान डिग्रियां और पदक पाकर छात्रों के चेहरे खिल गए। समारोह का भव्य शुभारंभ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) , शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह ,संस्थान के अध्यक्ष एसपी सिंह, गौरव दीप सिंह, हरिंदर पाल कौर, कर्नल इंदर सिंह भिंडर (सेवानिवृत्त) और कुलपति प्रो. जे कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद खचाखच भर पंडाल में तालियों की गूंज के साथ कुलपति ने विवि की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। फिर राज्यपाल ने सभी को डिग्रियां बांटने की अनु...