रुद्रपुर, मई 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एसबीएस कॉलेज में एंटी ड्रग सेल की ओर से बुधवार को जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ। छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्राध्यापकों, एंटी ड्रग्स प्रभारी और प्राचार्य द्वारा नशे की समस्या, उसके दुष्परिणाम, और उससे दूर रहने के उपाय विस्तार की जानकारी दी गई। स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर गठित एंटी ड्रग क्लब के छात्र-छात्राओं द्वारा ड्रग की समस्या पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान, प्रो. सरबजीत सिंह, प्रो. शंभू दत्त पांडे, डॉ. विवेकानंद पाठक, शोध छात्र अर्पण नौटियाल, दीपांशु जोशी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एंटी ड्रग प्रभारी प्रो.आशा राणा द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...