मुरादाबाद, अक्टूबर 18 -- हाथीपुर स्थित एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल दीपावली से पूर्व विद्यालय में यह पर्व बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 8,9 और 11 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डायमंड हाउस से रंगोली प्रतियोगिता में खुशी जैन, समृद्धि गुप्ता, खनक गुप्ता ,संस्कृति गुप्ता, वैष्णवी रस्तोगी , अक्षरा अग्रवाल, सिया चौधरी, हुमेरा बी, आलिया फातिमा और नितेश ने भाग लिया। एमरैल्ड हाउस से दृष्टि,शिवांगी, आलिया, विजेता,अदीना,तमन्ना ,रुद्राक्षी, अंजलि शाने और जोया ने सुंदर रंगोली बनाकर सभी का मन मोह लिया। सफायर हाउस से मिस्वाह वासी, नितिक्षा चौधरी, वैष्णवी चौधरी, अखलाक अहमद ,एंजेल, कसक चौधरीं, प्रयुक्ति ,शिफा, कनिष्का और नव्या चौधरी ने सुंदर रंगोली बनाई। रूबी हाउस स...