रुद्रपुर, अगस्त 27 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब छात्र-छात्राएं 30 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। यह तीसरी बार है, जब कॉलेज प्रशासन ने तिथि आगे बढ़ाई है। इधर, कॉलेज में 25 अगस्त से बीए, एमए, बीएससी, एमएससी और बीकॉम की नियमित कक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं। कक्षाओं के साथ-साथ प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...