रुद्रपुर, जुलाई 31 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी विभाग के प्रोफेसर डॉ. शम्भू दत्त पांडेय की सेवानिवृत्ति पर गुरुवार को विदाई समारोह आयोजित हुआ। डॉ. पांडेय के पांच कविता संग्रह और दो उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं। इसके लिए उन्हें अब तक परम्परा सम्मान, शब्द साधक सम्मान, आचार्य निरंजननाथ सम्मान, परिवेश सम्मान, वर्तमान साहित्य सिसौदिया सम्मान, शैलेश मटियानी कथा सम्मान, महादेवी वर्मा सम्मान मिल चुके हैं। प्राचार्य डॉ. सर्वजीत सिंह ने कहा कि डॉ. पांडेय की कर्तव्यनिष्ठा और साहित्यिक उपलब्धियों की अनुगूंज हमेशा हम सबको प्रेरित करती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...