रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- - विधायक शिव अरोरा ने बढ़ाया छात्रों का मनोबल, कॉलेज विकास का दिया भरोसा रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आकर्षक प्रस्तुतियों से सजे समारोह में विधायक अरोरा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज जीवन युवा वर्ग के भविष्य को दिशा देने वाला महत्वपूर्ण चरण है। इस दौरान छात्र नेताओं ने स्मृति चिन्ह भेंट कर विधायक का स्वागत किया। अरोरा ने कहा कि कॉलेज के विकास व नए कोर्स संचालित कराने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे, जिससे रुद्रपुर के छात्रों को बाहर न जाना पड़े। उन्होंने छात्र संघ पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि कॉलेज से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा...