रुद्रपुर, सितम्बर 16 -- रुद्रपुर। एसबीएस कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए 18 सितंबर दीक्षारंभ कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय के न्यू सेमिनार हॉल में प्रारंभ होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य एएन सिंह व कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. हेमलता सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का स्वागत करना तथा उन्हें उनकी नई भूमिका के लिए तैयार करना है। दीक्षारंभ के दौरान विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रमुख लक्ष्यों से अवगत कराया जाएगा, साथ ही इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी जाएगी। संयोजिका डॉ. सैनी ने बताया कि दीक्षारम्भ न केवल एक औपचारिक स्वागत है, बल्कि यह विद्यार्थियों के ...