रुद्रपुर, जुलाई 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए एसबीएस डिग्री कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी। स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर 4,001 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 11 जुलाई से समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत विद्यार्थियों के प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीए में 1,961, बीकॉम में 1150, बीएससी (बायो ग्रुप) में 434, बीएससी (मैथ्स ग्रुप) में 227 और बीबीए में 229 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा बीवॉक इन डेस्कटॉप पब्लिकेशन में 4 और डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विसेज में ...