रुद्रपुर, जनवरी 23 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बसंत पंचमी पर शुक्रवार को विधिवत मां सरस्वती पूजन किया गया। परिसर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर ज्ञान, विद्या और विवेक की कामना की गई। एसबीएस डिग्री कॉलेज में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजन किया गया। वहीं कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कॉलेज में उन्हें दी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. सर्बजीत सिंह सहित समस्त प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पूजन कार्यक्रम में डॉ. प्रद्युम्न रिछारिया, डॉ. बसुंधरा उपाध्याय, डॉ. शिल्पी अग्रवाल, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. रविन्द्र सैनी, डॉ. हेमलता सैनी, डॉ. वकार हसन खान, डॉ. अतीश कुमार, डॉ. अपर्णा सिंह, डॉ. राजेश सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष रजत बिष्ट...