रुद्रपुर, मई 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। क्षेत्र के सबसे बड़े शैक्षणिक संस्थानों में से एक सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय में अब परीक्षार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। कॉलेज परिसर में जल्द ही 6.60 करोड़ की लागत से एक अत्याधुनिक परीक्षा भवन का निर्माण किया जाएगा। इसमें एक साथ लगभग 500 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी। महाविद्यालय में करीब 8500 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जो विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में भी भाग लेते हैं। लंबे समय से कॉलेज प्रशासन एक परीक्षा भवन की मांग कर रहा था, जिसे अब उच्च शिक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मंडी परिषद को सौंपी गई है। प्राचार्य प्रो. राजेश उभान ने बताया कि यह भवन न केवल विश्वविद्यालय परीक्षाओं के लिए उपयोगी होगा, बल्कि स...