रुद्रपुर, अप्रैल 8 -- रुद्रपुर। एसबीएस डिग्री कॉलेज में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के छात्रों के लिए तीन दिवसीय प्रोजेक्ट गौरव कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य छात्रों को बैंकिंग एवं वित्तीय शिक्षा के क्षेत्र में कौशल प्रदान करना है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सर्वजीत सिंह, नोडल अधिकारी डॉ. आरती शर्मा, वाणिज्य विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. चंद्र पाल, अतिथि व्याख्याता डॉ. मनी साहनी तथा कार्यक्रम के प्रशिक्षक डॉ. अंकुर भटनागर उपस्थित रहे। यहां वक्ताओं ने छात्रों को प्रोजेक्ट गौरव की उपयोगिता और इसके माध्यम से प्राप्त होने वाले करियर अवसरों पर प्रकाश डाला। डॉ. अंकुर भटनागर ने कहा ...