रुद्रपुर, अगस्त 11 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए बीए, बीएससी और बीकॉम में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में विभिन्न कक्षाओं के लिए प्रवेश समितियों का गठन किया गया है। बीए तृतीय सेमेस्टर के लिए संयोजक डॉ. राजेश कुमार सिंह और सहायक पूजा बुधलाकोटी, बीए पंचम सेमेस्टर के लिए संयोजक डॉ. कमला बोरा और सहायक अनीता रहेंगी। बीएससी तृतीय सेमेस्टर में संयोजक डॉ. दीपमाला और सहायक लक्ष्मण सिंह, जबकि बीएससी पंचम सेमेस्टर में संयोजक प्रो. पीपी त्रिपाठी और सहायक जनार्दन कांडपाल नियुक्त किए गए हैं। बीकॉम तृतीय सेमेस्टर में संयोजक डॉ. चन्द्रपाल और सदस्य दयाकिशन जोशी, वहीं बीकॉम पंचम सेमेस्टर में संयोजक डॉ. इन्दुशेखर ममगाई और सहायक दिलीप भंडारी रहेंगे। एमए, एमएससी और एमकॉम में प्रवेश संबंधित विभागाध्यक...