रुद्रपुर, मई 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कथित कुछ बाहरी छात्रों ने परीक्षा के दौरान हंगामा कर दिया। उन्होंने कॉलेज में मौजूद प्रोफेसरों के साथ अभद्रता की। इसके बाद छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने कॉलेज के प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपकर बाहरी व्यक्तियों पर रोक लगाने की मांग की। छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि महाविद्यालय में प्रत्येक दिन कुछ बाहरी छात्र कॉलेज में घुसकर शांतिभंग कर प्रोफेसरों के साथ अभद्रता कर रहे हैं। गुरुवार को कुछ बाहरी छात्रों ने परीक्षा के दौरान महाविद्यालय में हंगामा किया। आरोप है कि उन्होंने प्राध्यापक के साथ अभद्रता की। छात्रसंघ ने कॉलेज के प्राचार्य राजेश उभान को एक ज्ञापन सौंपकर बाहरी व्यक्तियों पर रोक लगाने की मांग की। उधर, प्राचार्य राजेश उभान ने कहा कि मामले को बोर...