रुद्रपुर, मई 31 -- रुद्रपुर। एसबीएस डिग्री कॉलेज में शनिवार को विदाई समारोह आयोजि कर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार उभान को औपचारिक रूप से विदाई दी गई। डॉ. उभान के स्थान पर प्रो. सर्वजीत सिंह को कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किया गया है। प्राचार्य डॉ. उभान ने स्वैच्छिक रिटायरमेंट लिया है। इस दौरान शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने डॉ. उभान के कार्यकाल की सराहना की। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. सर्वजीत ने पदभार संभालने के बाद कहा कि वह शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...