रुद्रपुर, अक्टूबर 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों के चयन को लेकर सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। क्विज में एमएससी तृतीय सेमेस्टर के संतोष कुमार ने प्रथम, बीएससी तृतीय सेमेस्टर की शिवांगी ने द्वितीय और एमएससी तृतीय सेमेस्टर के सचिन राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर के गणेश भट्ट प्रथम, एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के कैलाश चौधरी द्वितीय और एमए प्रथम सेमेस्टर के नाजिश खान तृतीय स्थान पर रहे। एकल गायन प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की सरिता बिष्ट प्रथम, एम...