रुद्रपुर, सितम्बर 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय कॉलेज में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए 72 नामांकन पत्र बिके। अध्यक्ष पद पर दो, उपाध्यक्ष पद पर पांच, सचिव पद पर चार और उपसचिव पद के लिए नौ छात्रों ने नामांकन पत्र खरीदे। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर छह, छात्रा उपाध्यक्ष पर तीन, कला सचिव पर सात, वाणिज्य सचिव पर सात, विज्ञान सचिव पर तीन और संस्कृत सचिव पद पर चार नामांकन हुए। यूके पद के लिए छह छात्रों ने नामांकन पत्र खरीदे। कॉलेज परिसर में सुबह से ही गहमागहमी रही। पुलिस प्रशासन की टीम तैनात रही और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी गई। कॉलेज प्रशासन ने भी पूरी सतर्कता बरतते हुए व्यवस्था बनाए रखी। अनुशासन और सुरक्षा की वजह से पूरे दिन नामांकन पत्रों की बिक्री शांतिपूर्ण वातावरण में पूरी हुई। नामांकन प्रक्रिया को लेकर छात्रों में जोश द...