रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को 'क्लीन कैंपस, ग्रीन कैंपस अभियान के तहत सघन सफाई एवं पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अवधेश नारायण सिंह ने किया। सफाई अभियान में परिसर से पॉलीथिन, कागज और अन्य कचरे को हटाकर साफ किया गया। नगर निगम रुद्रपुर ने सफाई के लिए ट्रैक्टर सहित आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए। साथ ही परिसर में उगी जंगली घास को हटाकर खाली स्थानों पर पौधरोपण किया गया। प्राचार्य प्रो. सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की खाली भूमि को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। भविष्य में जब परिसर में हरियाली और अधिक बढ़ जाएगी, तब 'ओपन एयर क्लासरूम' और 'ओपन एयर वाचनालय' की योजना भी लागू की जाएगी। इस दौरान महाविद्याल...