रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- रुद्रपुर। एसबीएस कॉलेज में गांधी जयंती पर एनसीसी कैडेटों ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के संदेश को छात्रों तक पहुंचाना था। कार्यक्रम की शुरुआत राम धुन से हुई। इसके बाद कैडेटों ने भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता और कविता पाठ प्रस्तुत किए। सभी प्रस्तुतियों ने गांधी के आदर्शों को जीवंत किया और छात्रों को प्रेरित किया। अतिथियों ने छात्रों व कैडेटों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवा पीढ़ी को गांधी के विचारों से जोड़ने का श्रेष्ठ माध्यम हैं। अंत में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...