देहरादून, फरवरी 25 -- सरदार भगवान सिंह विश्ववि‌द्यालय में 21 फरवरी को पूर्व छात्र मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विवि के र्ग्व छात्र पहुंचे। उन्होंने वहां नए छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान सभी पूर्व छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद छात्र कल्याण के डीन प्रो. मनीष अरोड़ा, एचओडी फिजियोथेरेपी की एचओडी डा. रीना रानी, माइक्रोबायोलॉजी प्रमुख डा. निधि एस बेलवाल और मोहम्मद अजमल ने सभी पूर्व छात्रों को बैज पहनाए। कुलपति डॉ. जे कुमार ने कहा कि किसी शैक्षणिक संस्थान की सफलता को सिर्फ उसके बुनियादी ढांचे या अकादमिक उत्कृष्टता से नहीं मापा जाता, बल्कि उसके पूर्व छात्रों की उपलब्धियों और प्रभाव से भी मापा जाता है। कहा कि किसी भी विवि की सबसे बड़ी संपत्ति उसके पूर्व छात्र होते हैं, जिनकी उपलब्धियों और योगदान उसके विक...