अमरोहा, अप्रैल 19 -- क्षेत्र के गांव हलपुरा में संचालित शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या शीतांशी चौधरी को डीएम निधि गुप्ता वत्स ने सम्मानित किया। स्कूल में मार्च में माह में स्टेट चैंपियनशिप की दो प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई थीं। एक माह में दो प्रतियोगिताओं का आयोजन बड़ी उपलब्धि है। इसके चलते डीएम ने प्रधानाचार्य शीतांशी चौधरी के साथ ही सिंपल चौधरी को भी सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल निदेशक जितेश सांगवान, प्रबंधक रोहित संगवान, जिला क्रीडा अधिकारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...