हजारीबाग, सितम्बर 3 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रात्रि ड्यूटी से डॉक्टर बिना सूचना गायब रहते हैं। सोमवार की रात किए गए औचक निरीक्षण में इसका एक बार फिर खुलासा हुआ है। पकड़े गए डॉक्टरों से शो कॉज किया गया है। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार गठित टीम ने सोमवार की रात शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। टीम ने रात्रि रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच की गई। इस दौरान गायनी वार्ड की चिकित्सक डॉ. विनीता एवं डॉ. पूजा तथा शिशु वार्ड के चिकित्सक डॉ. प्रकाश अनुपस्थित पाए गए। इस पर जांच टीम ने कहा कि इसकी सूचना उपायुक्त को दी गयी। उपायुक्त ने सभी डॉक्टरों से तत्काल शो कॉज का निर्देश दिया। निरीक्षण दल में प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ. एस. के. सिंह, मेडिकल अधीक्षक डॉ. अ...