बेगुसराय, सितम्बर 24 -- बेगूसराय। एसबीएसएस महाविद्यालय मेंस्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025- 27 नामांकन पोर्टल का उद्घाटन बुधवार को प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने किया। इस पोर्टल के माध्यम से छात्र छात्राएं अपना नामांकन महाविद्यालय में करा सकते हैं। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में कागजात की जांच के बाद ऑनलाइन माध्यम से कहीं से भी नामांकन ले सकते। इसमें किसी भी बिचौलियों की कोई आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. मोहम्मद परवेज, डॉ. आरुणी कुमार, डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. धनंजय कुमार, डॉ. जयराम प्रसाद, शिक्षकेत्तर कर्मी में अशोक कुंवर, धीरज कुमार, राजीव कुमार, रामसेवक कुमार, अमित कुमार, तकनीकी सहायक महाशंकर वर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...