कुशीनगर, फरवरी 13 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर के हीरक जयंती समारोह के लिए ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का उदघाटन बुधवार को श्री भगवान महावीर पीजी कालेज में हुआ जिसमें भाषण व काव्य पाठ प्रतियोगिता हुई। इसके विजेता गोरखपुर विवि में होने वाले हीरक जयंती समारोह में भाग लेंगे। महाविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ज्वलित करने से हुआ। प्रबंधक शक्ति प्रकाश दीक्षित ने कहा कि विश्वविद्यालय के हीरक जयंती समारोह के लिए महाविद्यालय का ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए नोडल सेंटर के रूप में चुना जाना गौरवपूर्ण उपलब्धि है। सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता से व्यक्ति का चतुर्दिक विकास होता है। प्राचार्य डॉ ज्योत्सना पाण्डेय ने कहा कि आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्व मे...