बांदा, नवम्बर 4 -- बांदा, संवाददाता। उपनिदेशक पंचायतीराज ने शासकीय कार्यप्रणली में कमियां पाए जाने और स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों के विकास के लिए आवंटित धनराशि की शेष धनराशि वापस न करने पर डीपीआरओ से स्पष्टीकरण मांगा था। इस पर डीपीआरओ ने अब तक स्पष्टीकरण नहीं दिया। इसको लेकर डीएम ने डीपीआरओ को पत्र जारी कर दो दिन में आख्या प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं। डीएम जे रीभा ने डीपीआरओ को जारी पत्र में बताया कि उप निदेशक पंचायतीराज चित्रकूटधाम मंडल ने 27 मार्च को पत्र जारी कर जनपद में तैनात परियोजना प्रबंधक वंश बहादुर बिंद और शिवा कंटाल की शासकीय कार्यप्रणाली में गंभीर कमियां कमियां पाए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्देशों का अनुपालन न करते हुए अभी तक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। वहीं 2022-23 में स्...