पीलीभीत, फरवरी 20 -- बीसलपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामकिशोर श्रीवास्तव पूर्व प्रदेश निरीक्षक ब्रजप्रदेश एवं शिशु वाटिका के मार्गदर्शक, विद्यालय के प्रबंधक विष्णु कुमार गोयल एवं प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पर्चन कर किया। बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आशीर्वचन समारोह के मुख्य अतिथि राम किशोर श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने की सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का आदर करना चाहिए। प्रबंधक विष्णु कुमार गोयल ने विद्यार्थियों के सफल परिणाम के लिए कामना की। प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार मिश्र ने सभी छात्र छात्राओं को आ...