सिमडेगा, मई 31 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसबीएमसी बीरु में शनिवार को ह्रदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कार्डियो थोरोसिस सर्जन डॉ जेम्स थोमस और उनकी टीम ने मरीजों का इलाज किया। शिविर में डॉ जेम्स थोमस ने मरीजों का इलाज करते हुए उन्हें परामर्श भी दिया। बताया गया कि छाती में दर्द या भारीपन, ह्रदय में छेद, तेज धड़कन महसुस होना, शारीरिक गतिविधियों के कारण सांस का फुलना और घबराहट होना, चक्कर आना, बेहोशी होना, कोलेस्ट्रोल एवं शुगर ज्यादा होना, ब्लड प्रेशर ज्यादा होनो अथवा वाल्व की खराबी होना आदि मरीजों का इलाज किया गया। बताया गया कि डॉ जेम्स् थोमस नवी मुंबई पाटिल युनिर्वसीटी से है। मौके पर सेंटर के निदेशक एनजे वर्गिश, पीआरओ प्रवीण तिवारी सहित अन्य कर्मी उपस्थि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...