मुंगेर, नवम्बर 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये गए इंटर-कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट में एसबीएन डिग्री कॉलेज की पुरुष वॉलीबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार चैंपियन बनने का इतिहास रच दिया। टीम ने फाइनल मुकाबले में जेएमएस कॉलेज को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में कुलपति प्रो. संजय कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि, खिलाड़ी बेहतर खेल के माध्यम से न सिर्फ मुंगेर विश्वविद्यालय, बल्कि बिहार का नाम भी रोशन करेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि, विश्वविद्यालय हमेशा छात्र-छात्राओं को खेल के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी खिला...