मुंगेर, सितम्बर 24 -- मुंगेर, एक संवाददाता। एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर में सोमवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यालय का उद्घाटन किया गया और दिनकर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। दोनों ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य ललन कुंवर ने किया। वहीं, कार्यालय का उद्घाटन कॉलेज के सचिव अंजन कुमार सिंह और प्राचार्य प्रो. ललन कुंवर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम का संचालन, कॉलेज के एनएसएस समन्वयक प्रो. राजीव नयन ने किया। विचार गोष्ठी में, प्रो. नयन ने राष्ट्रकवि को राष्ट्र के जनमानस का हृदय सम्राट बताते हुए कहा कि, उनकी वाणी में ओज, कलम में ताकत और लेखनी में वीर रस का अद्वितीय संगम था। वहीं, प्रो. रामानुज कुमार सिंह ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, दिनकर सदैव युगप...