श्रीनगर, जून 26 -- गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के टीचिंग बेस चिकित्सालय में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) श्रीनगर शाखा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर स्वैच्छिक रूप से 55 यूनिट रक्तदान किया गया,जिसे ब्लड बैंक को सुपुर्द किया गया। शाखा प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। कहा कि ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। इस मौके पर शाखा के दिनेश बिष्ट, गौरव बहुगुणा, अनील बिष्ट, हेमा, आस्था भंडारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...