रिषिकेष, सितम्बर 10 -- मुनिकीरेती में एसबीआई की शाखा बगैर सुरक्षा के ही चल रही है। पुलिस की चेकिंग में इसका पता चला है, जिस पर प्रबंधक को अति शीघ्र सुरक्षा के इंतजाम करने को पुलिस ने कहा है। बावजूद, ऐसा नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। बुधवार को कैलासगेट चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा बैंक शाखाओं को निरीक्षण किया। वह चौकी के नजदीक ही संचालित एसबीआई की शाखा में पहुंचे, तो उन्हें वहा कोई सुरक्षाकर्मी ही तैनात नहीं दिखा। उन्होंने शाखा प्रबंधक को शीघ्र सुरक्षाकर्मी तैनात करने के लिए कहा। कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पुलिस को भी इसकी जानकारी देने के लिए अपील की। वहीं, थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि यह चेकिंग अभियान एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर चल रहा है, जिसमें बैंकों की सुरक्षा की...