गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- फुलवरिया। एक संवाददाता विशेष हरिजन न्यायालय के आदेश पर 11 माह बाद कोयलादेवा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा के विरुद्ध दलित उत्पीड़न की प्राथमिकी फुलवरिया थाने में दर्ज की गई है। यह मामला कोयलादेवा खलवा टोला निवासी चंद्रमा राम की पत्नी एवं ज्योति जीविका समूह की सदस्य शिवपति देवी द्वारा दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में शिवपति देवी ने आरोप लगाया है कि ज्योति जीविका समूह का खाता एसबीआई शाखा मजिरवां कला में संचालित है। पिछले वर्ष जनवरी में उनके खाते से 92,306 रुपए बिना किसी सूचना के निकाल लिए गए। रकम कटने की जानकारी मिलने पर वे तत्कालीन शाखा प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा से पूछताछ करने गईं, जहां उन्होंने 15 दिनों बाद आने के लिए कहा। आरोप है कि निर्धारित तिथि पर दोबारा शाखा पहुंचने पर प्रबंधक न...