पूर्णिया, जून 3 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। सोमवार को बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े मुख्य बाजार के एसबीआई शाखा के नजदीक से एक बाइक चुरा ली। पीड़ित नगर पंचायत के माधवनगर तिरासी हिन्दू टोला निवासी दिलीप चौधरी ने बताया कि वह सोमवार दोपहर अपनी बाइक से बाजार आया था। एसबीआई शाखा के नजदीक बाइक खड़ी कर दुकान से सामान लाने गया था। इसी दौरान चोरों ने बाइक का हैंडिल लॉक तोड़कर बाइक चुरा ली। बाइक उसकी पत्नी चुनचुन देवी में नाम से खरीदी गईथी। मामले को लेकर उसने थाना में आवेदन दिया है। ......................... उजियारपुर में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना कसबा, एक संवाददाता। कसबा नगर परिषद के वार्ड 26 मड़ोचा उजियारपुर में एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने रात में अंधेरे का फायदा उठाकर बंद घर के खिड़की को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। ट्रंक को तोड़ ...