मुंगेर, दिसम्बर 16 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कोतवाली थानान्तर्गत बड़ी बाजार स्थित एसबीआई मेन ब्रांच के सामने से सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे एक टोटो अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। टोटो मालिक दिवाकर कुमार ने बताया कि टोटो पर सीमेंट लोड था। सीमेंट को एसबीआई मेन ब्रांच के समीप अनलोड कर वह बगल में नाला ढलाई का काम कर रहे मिस्त्री को बताने गया। इसी बीच अज्ञात चोर उसका टोटो लेकर फरार हो गया। आस-पास के दुकानदारों से सीसीटीवी की जांच का आग्रह किये लेकिन किसी ने सीसीटीवी जांच में सहयोग नहीं किया। बाद में उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में की। सूचना मिलने पर कोतवाल राजीव तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और आस पास की दुकान में सीसीटीवी की जांच में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल दुकानों के सीसीटीवी की जांच की जा रही है, एसबीआई के मन गेट पर लगे सीस...