औरंगाबाद, जुलाई 10 -- दाउदनगर एसबीआई शाखा में शाखा प्रबंधक मो. फैयाज अहमद की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व सैनिक के सभी सदस्यों भाग लिया। मुख्य प्रबंधक मो. फैयाज अहमद ने सभी को एसबीआई बैंक में मिल रहे लाभ के बारे में बताया। पूर्व सैनिक के सदस्य से बैंक मे होने वाले से परेशानी से अवगत हुऐ। पूर्व सैनिक संघ के वरिष्ठ सदस्य राजाराम सिंह ने शाखा प्रबंधक से मांग रखी कि सीनियर सिटीजन को विशेष सुविधा देने की जरूरत है ताकि उन्हें पेंशन निकालने मे कोई परेशानी ना हो। इसमें एसबीआई के मुख्य प्रबंधक मो. फैयाज अहमद ने कहा कि किसी प्रकार की बैंक में कोई दिक्कत नहीं होगी। बैंक में बेहतर सेवा देना मेरा कर्तव्य है। सेवा के भाव से बैंक चलता है। बैंक से किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी। विभिन्न प्रकार की सुविधा के बारे में जानकारी...