समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- समस्तीपुर। भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा समस्तीपुर में बुधवार को पेंशनरों का जीवित प्रमाण पत्र डिजिटल मोड में जमा कराया गया। डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र अभियान के लिए मुख्य शाखा के बाहर विधिवत अलग पंडाल लगाया गया है, जिससे कि बुजुर्ग पेंशनरों को कोई परेशानी न हो। इस संबंध में मुख्य प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि एक नवंबर से तीस नवंबर तक पेंशनरों के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य प्रबंधक ने बताया कि मौके पर पहूँचे पेंशनरों को आधार कार्ड एवं फेस रेडिंग के अनुसार उनका जीवित प्रमाण पत्र अपने आप रिन्यू होकर एप्प में जमा हो जाता है। उन्होंने बताया कि एसबीआई के इस प्रयास से सभी बुजुर्ग पेंशनर खाताधारकों को अब सहूलियत होगी। इस अभियान में उप शाखा प्रबंधक सीताराम पासवान, उप प्रबंधक दीपक शुक्ला एवं सहायक मालविका ने ब...