मुरादाबाद, अगस्त 19 -- मुरादाबाद। खास स्टेटस के चलते वीवीआईपी श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोगों के लिए एसबीआई मुरादाबाद में जल्द ही एक ब्रांच खोलने जा रहा है। सिविल लाइन स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा परिसर में ही उनके लिए वेल्थ हब के नाम से समानांतर शाखा शुरू होने जा रही है। एसबीआई मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि प्रशासनिक एवं न्यायिक क्षेत्र आदि के अधिकारियों के साथ ही बड़े कारोबारी और खाताधारक इस ब्रांच के अंतर्गत मिलने वाली सहूलियत के दायरे में आएंगे। इस ब्रांच में मैनेजर व स्टाफ अलग से कार्यरत होगा। जिसकी तरफ से वीवीआईपी व बड़े व्यापारियों को बैंक के विशेष खाताधारक के तौर पर बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्हें बैंक में अपना कार्य कराने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा। जरूरत पड़ने पर स्टाफ उनके घर पर भी जाकर बैंकिंग से...